प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो 10 वे सीजन में खेले थे। किंतु इस बार के सीजन 11 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
राहुल चौधरी
प्रो कबड्डी लीग के प्रमुख खिलाड़ी राहुल चौधरी 11 सीजन की एक्शन में अनसोल्ड रहे। अगर उनके करियर की बात की जाए तो वह अब तक के सभी सीजन खेलते नजर आए हैं। इस बार पहली बार इस लीग मे राहुल खेलते नहीं दिखेगे।
शुरुआत में वह तेलुगु टाइटंस ,फिर तमिल थलाइवास, पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर में खेलते नजर आए हैं।
उन्होंने अपने पीकेएल करियर में 154 मैच खेले। जिनमे 1106 पॉइंट हासिल किया। उनके रेड प्रदर्शन में 1045 अंक और टैकल में 61 अंक शामिल है ।
ये भी पढ़े : Pakistan vs Bangladesh Test Series Review: Fall of Pak Cricket
सुरेंद्र सिंह
सुरेंद्र सिंह भी पीकेएल के 11वें सीजन में अनसोल्ड गए। वह 10वें सीजन में यू मुंबा की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। ये सीजन 5 से यू मुंबा के साथ है। उन्होंने राइट कवर डिफेंडर के रूप में अच्छी भूमिका निभाई है। इन्हे यू मुंबा की कप्तानी भी करने का अनुभव है। इन्होंने पिछले सीजन मे 18 मैच खेले थे। जिनमे इन्होंने कुल 29 टेकल पॉइंट लिए थे।
यह काफी आश्चर्यजनक रहा की 25 साल के इस युवा खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा।
विशाल भारद्वाज
अंकल ब्रेकर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विशाल भारद्वाज भी प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। वे सीजन 10 में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं किया। अब उन्हें पीकेएल के 11वें सीजन में किसी ने नहीं खरीदा।
उनके फैंस इस सीजन में उन्हें बहुत मिस करेंगे। पिछले सीजन में ये दबंग दिल्ली के हिस्सा थे। वहा इन्होंने पिछले सीजन मे 19 मैच खेले थे। जिनमे इन्होंने कुल 38 टेकल पॉइंट लिए थे। इनके अलावा इन्हे कुल 118 पीकेएल मैच खेलने का अनुभव भी है।